सूर्य भगवान : ऊर्जा, आत्मा और जीवन के देवता
🌞 सूर्य भगवान का परिचय🪔
* सूर्य भगवान को प्रत्यक्ष देवता कहा जाता है
* जो प्रतिदिन विद्यमान रहते है
🌞 सूर्य भगवान की उत्पत्ति🪔
* सूर्य भगवान महर्षि कश्यप और अदिति माता के पुत्र हैं
* इसी कारण इन्हें आदित्य कहा जाता है
* ये तेज, ऊर्जा, आत्मा और जीवन के प्रतीक हैं
🌞 सूर्य भगवान का स्वरूप🪔
* सूर्य भगवान का शरीर स्वर्ण के समान तेजस्वी है
* सिर पर मुकुट के विद्यमान है
* हाथों में कमल का पुष्प शोभित है
* सात घोड़ों वाले रथ पर विराजमान रहते है
* सूर्य भगवान के सारथी अरुण देव है जो प्रभात के देवता है
🐎 सात घोड़ों का अर्थ
* सप्ताह के सात दिन होते है
* इंद्रधनुष के सात रंग है
* प्रकृति की सात ऊर्जाएँ विद्यमान है
🌞 सूर्य भगवान की पत्नियाँ🪔
* संज्ञा – विश्वकर्मा की पुत्री
* छाया – संज्ञा की छाया से उत्पन्न
🌞 सूर्य भगवान की संतानें🪔
* यमराज पुत्र है – धर्म व मृत्यु के देवता है
* यमुनाजी पुत्री है – पवित्र नदी
* मनु वैवस्वत पुत्र है – मानव जाति के प्रथम राजा
* अश्विनीकुमार पुत्र है – देवताओं के वैद्य
* शनि देव पुत्र है =देवता है
🌞 सूर्य वंश🪔
* भगवान राम सूर्यवंशी थे
* इसी वंश को इक्ष्वाकु वंश कहा जाता है
* रामायण की शुरुआत भी सूर्य वंश से होती है
🌞 सूर्य पूजा का महत्व🪔
* आरोग्य, तेज, आत्मबल और सफलता की प्राप्ति करते है
* नेत्र रोग, हड्डी रोग व ग्रह दोष में लाभ देते है
* आत्मविश्वास व नेतृत्व शक्ति बढ़ती है
🌞 सूर्य पूजा की विधि🪔
🌅 समय
* प्रातःकाल सूर्योदय के समय
🪔 सूर्य उपासना विधि🏵️
* तांबे के लोटे में जल लें
* उसमें लाल फूल, रोली, अक्षत डालें
* सूर्य को अर्घ्य दें
* मंत्र का जाप करें
🔱 सूर्य उपासना मंत्र🏵️
ॐ घृणि सूर्याय नमः
ॐ आदित्याय नमः
🌞 सूर्य नमस्कार🪔
* 12 चरणों का योग बनता है
* शरीर, मन व आत्मा तीनों को शक्ति देता है
* नियमित उपासना करने से रोग दूर रहते हैं
🌞 सूर्य और रविवार का महत्व🪔
* रविवार सूर्य भगवान का दिन है
* लाल वस्त्र धारण करें
* गुड़, गेहूं, तांबा दान करें
* सूर्य मंत्र का जाप करें
🌞 सूर्य से जुड़े पौराणिक महत्व 🪔
* महाभारत में दानवीर कर्ण सूर्य के पुत्र थे
* श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सूर्य उपासना का महत्व बताया
* सूर्य के बिना जीवन असंभव है -यही वेदों का सार है
* पिता का कारक माना जाता है
🌞 सूर्य भगवान का आध्यात्मिक अर्थ🪔
* सूर्य = आत्मा का कारक गृह माना जाता है
* प्रकाश = ज्ञान को प्रकाश देने का गृह
* अंधकार = अज्ञान को मिटाने का गृह
* स्वास्थ्य = स्वास्थ्य प्रदान करने का गृह
support our blog
https://dharamkibate.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें