शकुंतला और राजा दुष्यंत की कथा – Shakuntala and King Dushyanta Story from Mahabharata
| महाभारत के आदि पर्व की कथा |
राजा दुष्यंत का मोहित होना
राजा दुष्यन्त कण्व ऋषि के आश्रम मे पहुँचे। वहाँ उन्होंने शकुन्तला को वन-पशुओं और पौधों की सेवा करते देखा। जब दोनों ने एक-दूसरे को देखा तो देखते ही मन से आकर्षित हो गए। दोनों की बातचीत हुई, और दोनों ने विवाह कर लिया !
दुष्यंत और शकुंतला का गंधर्व विवाह
महर्षि कण्व उस समय आश्रम में नहीं थे। दोनों ने " गंधर्व विवाह " कर लिया। राजा दुष्यन्त ने शकुन्तला को अपनी " राज मुद्रिका " ( अंगूठी ) उतार कर दे दी और वचन दिया कि वे उन्हें राजमहल मे ले जाने के लिए जल्दी ही वापिस आएँगे।
दुर्वासा ऋषि का श्राप
एक दिन शकुन्तला राजा दुष्यन्त के प्रेम में इतनी अधिक खोई हुई थीं की उन्हे पता ही नहीं चला की उन्हे कोई बार बार पुकार रहा है और आश्रम मे दुर्वासा ऋषि आए हुए है। स्वागत न करने पर दुर्वासा ऋषि ने क्रोध में शकुंतला को श्राप दे दिया !
“ जिसका ध्यान कर रही हो, वही तुम्हें भूल जाएगा ”
" आश्रमवासियों के निवेदन करने पर ऋषि के श्राप का प्रभाव कम हो गया "
" तब ऋषि दुर्वासा ने अपनी कठोरता कम करते हुए कहा "
“ यदि कोई पहचान की वस्तु राजा दुष्यंत को दिखाई जाएगी, तो उनकी स्मृति लौट आएगी ”
अंगूठी का खो जाना
समय बीतता गया। गर्भवती शकुन्तला और ऋषि कण्व राजा दुष्यन्त से मिलने राजमहल मे पहुँचे , पर मार्ग में शकुंतला की वह " राज मुद्रिका "अंगूठी " अनजाने मे नदी मे गिर गई !
जब शकुंतला राजा दुष्यन्त के सामने पहुची तो दुर्वासा ऋषि के श्राप के प्रभाव मे राजा दुष्यंत ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया। दुखी शकुन्तला वन मे अपनी कुटिया मे लौट आईं।
भरत का जन्म और भारत का नाम
कुछ समय बीतने पर शकुन्तला ने वन में एक तेजस्वी पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम "भरत " रखा गया ! वह अपनी बाल्य अवस्था मे सिंह के बच्चों से खेलता था और बड़ा बहादुर था इसलिए उसका नाम भरत पड़ा।
स्मृति की लौटना
एक दिन एक मछुआरे को मछली के पेट से वही राज मुद्रिका "अंगूठी " मिली। जब वह मुद्रिका राजा दुष्यंत के पास पहुँची तो " राज मुद्रिका "अंगूठी " को देखते ही राजा दुष्यन्त को सब याद आ गया और उन्हें अपने किए पर गहरा दुख और पश्चाताप हुआ।
राजा दुष्यंत और शकुंतला का दूसरी बार मिलना
देवों की कृपा से राजा दुष्यन्त को शकुन्तला और उनका पुत्र भरत वापिस मिल गए और इस तरह परिवार का दूसरी बार मिलन हुआ।
आगे चलकर " भरत " के नाम पर ही हमारे देश का नाम पड़ा " भारत " |
और जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आयें
https://dharamkibate.blogspot.com
कथा से प्रेरणा मिलती है
सच्चा प्रेम समय और परीक्षा से और भी मजबूत होता है
क्रोध और अहंकार विनाश का कारण बनते हैं
धैर्य और सत्य की अंत में विजय होती हैं
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं