पवित्र माह स्नान महत्व और विधि


भारत की पवित्र नदियों में श्रद्धालु माह स्नान करते हुए

                     🪔माह मास के स्नान का महत्व 🪔

🪔पूर्णिमा से पूर्णिमा माह स्नान 🪷

जिस प्रकार बैसाख मास मे जल ओर अन्न दानसे पुण्य प्राप्त होते है !

ठीक उसी प्रकार माह मास मे स्नान से पुण्य प्राप्त होते है !

जिस तरह कार्तिक मास मे दीप दान ओर तप से पुण्य मिलता है !

ठीक उसी तरह माह मास मे केवल स्नान करने से पुण्य मिल जाता है ! 

माह स्नान का आध्यात्मिक लाभ

🪔जो मनुष्य सूर्य उगने से पहले माह मास मे स्नान कर लेता है !

 वह अपने माता पिता सहित कुल की सात पीढ़ियो का उद्धार कर लेता है !

🪔माह मास के स्नान से पाप नष्ट हो जाते हैं और आध्यात्मिक शुद्धि होती है !

हिन्दू शास्त्रों में कहा गया है कि माह स्नान से शरीर और मन की अशुद्धि दूर होती है !

और पुण्य की प्राप्ति होती है !

🪔माह मास के स्नान से विपत्ति का नाश होता है !

माह स्नान सब व्रतों से बढ़कर है !

🪔सब प्रकार के दानों का फल प्रदान करने वाला है !

माह स्नान से आयु ,आरोग्य ,रूप और सोभाग्य की प्राप्ति होती है !

माह स्नान की विधि 

🪔आप जहा भी तीर्थ आदि मे स्नान कर रहे है पहले आचमन अवश्य कर ले !

     पहले सिर मे जल लगाए फिर प्रणाम करके स्नान करे ! 

🪔स्नान का समय सुबह सूर्योदय से पहले का माना जाता है !

     स्नान से पहले अपने तन की अच्छी तरह से शुद्धि कर ले !

🪔स्नान के लिए जल पवित्र हो और अगर संभव हो तो पवित्र नदी, तालाब, जलाशय,सरोवर,पोखर का पानी 

     श्रेष्ठ माना जाता है !

सावधानी जरूर बरतें 

    🪔कभी भी किसी भी तीर्थ मे स्नान के दोरान किसी प्रकार की गंदगी ना फैलाए अन्यथा पुण्य की जगह

        पाप लगता है !

        उदाहरण :-  जैसे पवित्र नदी मे कपड़े धोना या अन्य तरह से गंदगी करना !

   🪔अगर घर मे स्नान कर रहे हो तो स्नान के दोरान गंगा मैया के शुभ मंत्रों का उच्चारण करें। 

        उदाहरण: “ॐ गंगे नमः” या “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”स्नान के बाद पवित्र कपड़े पहनें।

  🪔तीर्थ मे स्नान के बाद पवित्र नदी की पूजा = दूध ,फल,फूल ,धूप ,दीप से पूजा अवश्य करें ! 

       घर मे पूजा स्थल साफ करके भगवान विष्णु की आराधना करे = दीपक,धूप से आरती करना शुभ होता है।

 🪔 यदि घर मे कोई बीमार है तो वो मानसिक स्नान भी कर सकता है या उस पर गंगाजल से छीटे अवश्य लगाए !

       मानसिक स्नान = शरीर, मन और आत्मा की शुद्धि का साधन है। 

🪔शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और आध्यात्मिक लाभ प्रदान करता है।

🛕 प्रमुख तीर्थ स्थल

जनवरी में लाखों श्रद्धालु निम्नलिखित पवित्र स्थलों पर स्नान करते हैं:

💥प्रयागराज (त्रिवेणी संगम)

🪻हरिद्वार (गंगा नदी)

🌷वाराणसी (गंगा नदी)

✨उज्जैन (शिप्रा नदी

🍀नासिक (गोदावरी नदी)


और जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आयें 

https://dharamkibate.blogspot.com



टिप्पणियाँ

Dharam Ki Bate

Complete Gajendra Moksha Prayer

हिन्दू नव वर्ष Hindu New Year And Spring Season Navratri

महान गो-भक्त संत श्री राजेन्द्रदासजी महाराज

समुद्र मंथन के 14 रत्न और उनकी अद्भुत कथा

भक्त ध्रुव की प्रेरणादायक कथा | अटूट भक्ति का दिव्य उदाहरण

गजेन्द्र मोक्ष का पाठ

हनुमान चालीसा-पूरा पाठ-40 चौपाइयाँ

Hanuman Chalisa – Full Text and Meaning

गायत्री मंत्र शक्ति Gayatri Mata Blessing

माह स्नान के मुख्य तीर्थ जहां जल मे देवता विराजते है